नौगढ़ में बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर जताया प्यार, ऐसे मनाया त्यौहार
नौगढ़ इलाके में रक्षाबंधन का पर्व
इस बार त्योहार के रंग भी बदले रहे
छोटे बच्चों में गजब का उत्साह
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। राखी, मिठाई, रोली, चंदन, दही, आरती का दीप आदि से सजी थालिया लेकर पहुंची बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली, चंदन, दही का टीका लगाया और कलाईयों पर राखी बांधी, इसके बाद आरती उतारी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी अपने बहनों की आजीवन रक्षा के संकल्प के साथ बहनों को उपहार दिया।
आपको बता दें कि रक्षाबंधन के पर्व पर नौगढ़ क्षेत्र में सुबह से ही लोग लोगों की चहलकदमी तेज दिखी। खासकर छोटे बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। कस्बा नौगढ़ समेत सोनवार, तिवारीपुर, मझगावां के चट्टी- चौराहों में भी लोगों की मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। वीकेंड लॉकडाउन के कारण बदले परिवेश के चलते इस बार त्योहार के रंग भी बदले रहे। भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए न पहुंच पाने वाली बहनों ने एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने के लिए ऑनलाइन राखी भेजी। बच्चे, युवा और बुजुर्ग हर उम्र के लोगों ने इस त्योहार को अपने-अपने तरीके से मनाया।
बच्चे जहां विभिन्न खिलौनों की आकृति वाले राखी बांधे, वहीं युवा और बुजुर्गों की कलाई पर क्लासिकल और फैंसी राखियां बंधी थीं। भाई-बहन राखी के लिए सुबह से ही एक-दूसरे के घर आने-जाने लगे थे। दुकानों पर रक्षाबंधन के गीत इस त्योहार के महत्व की लोगों को याद दिला रहे थे।
बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की तो वहीं भाइयों ने उन्हें विभिन्न उपहार तथा आशीर्वाद दिए। राखी बांधने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*