मछली पकड़ने गए बुजुर्ग का बंधी में पैर फिसला, रामदीन गोंड़ की चली गई जान
मछली मारने के शौक ने ले ली जान
अतरवा गांव के बंधी में तैरता मिला शव
सुबह पुलिस के जरिए मिली जानकारी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में थाना क्षेत्र के अतरवा गांव निवासी रामदीन गोंड़ की मछली मारते मौत हो गयी। वह मछली मारते समय पैर फिसले से गहरे पानी में चला गयी और पानी में डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा था कि वह घर से मछली मारने के लिए गया था। सुबह लोगों ने उसकी लाश पानी में उतराई देखी तो पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आपको बता दें कि 55 वर्षीय बुजुर्ग शुक्रवार को सायंकाल मछली मारने के लिए अतरवा बंधी पर गया हुआ था। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की थी, पर उसका पता नहीं चल सका। शनिवार को सुबह बंधी में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े होने की गांव के लोगों ने सूचना हरियाबांध पुलिस चौकी को दी।
चौकी इंचार्ज रामभवन यादव बस्ती के लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग की शिनाख्त रामदीन गोंड़ (55) पुत्र छोटेलाल के रूप में की। घटना से परिजनों में कोहराम है। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने शव पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*