चकबंदी पेशकार रणजीत सिंह पर रिश्वत लेकर काम न करने का आरोप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
आज संपूर्ण समाधान दिवस में 20 फरियादियों ने गुहार लगाई, जिसमें दो का ही निस्तारण हो सका। कई लोगों ने शिकायक की कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
लोगों का यह भी कहना है कि तहसील दिवस में अपनी समस्या को प्रार्थना पत्र के माध्यम से देते हैं तो भी जांच करने वाले और मौके पर जाने वाले अधिकारियों के द्वारा सही रिपोर्ट नहीं लगायी जाती है।
आज केसार निवासी शंभू पुत्र कल्लू ने चकबंदी विभाग के पेशकार रणजीत सिंह के द्वारा 2 माह पहले ₹8000 रिश्वत लेकर भी काम न करने की शिकायक की गयी। फरियादी ने कहा कि पैसे लेकर रणजीत सिंह ने कहा था कि आपकी पैमाइश 1 हफ्ते के अंदर कर देंगे, लेकिन आज 2 माह बीत गया है और कोई पैमाइश नहीं की गई है। अब हमेशा टालमटोल करते हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस में नौगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव से उपस्थित जनता अपनी-अपनी समस्याओं को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया जिसमें आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग, खंड विकास अधिकारी, विद्युत विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग संबंधित प्रार्थना पत्र पढ़ें ज्यादातर क्षेत्र की जनता शौचालय आवास की मांग की गयी। इसमें से दो प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया जो आपूर्ति विभाग का एक था व खंड विकास पर आधारित था।
आज यहां प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया, वीडियो सुदामा यादव, एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव, चकरघट्टा थाना प्रभारी रमेश प्रसाद, नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागीर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*