जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिव्यांग भतीजी के साथ रेप करने वाला चाचा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी 14 वर्षीय दिव्यांग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा जेल भेज दिया गया है।


बताते चलें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी 14 वर्षीय दिव्यांग किशोरी जो कि गूंगी बाहरी है, बहला-फुसलाकर उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म किया गया था । 4 माह बाद जब किशोरी को पेट में दर्द उठा दो परिजन द्वारा किशोरी को पास के चिकित्सालय ले जाया गया। जहां अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पता चला कि किशोरी गर्भवती है । इसके बाद किशोरी ने अपनी भाषा में माता पिता को सारी बात बताये । इसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर नौगढ़ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


आपको बता दें कि किशोरी का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है


इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग दिव्यांग किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी हिमांशु सिंह उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस की में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव सहित उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, राम मिलन सिंह, मोहम्मद, इरशाद अंसारी शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*