नौगढ़ के कोटेदारों के लिए शुरू हो गयी सीधी अनाज सप्लाई, यह होगा फायदा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में 46 कोटेदारों को अब सीधे तौर पर अनाज की सप्लाई की जाएगी। अब उनको सीधे एफसीआई करवत के गोदान से अनाज मिला करेगा, जिससे बोरे में अनाज की घटतौली व तमाम तरह की शिकायतों का मौका नहीं होगा।
इसके साथ साथ कोटेदारों को तमाम तरह की सहूलियत व फायदा मिलेगा। ट्रायल के रूप में गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर नौगढ़ ब्लाक के लिए रवाना किया।
बोरे में राशन कम होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक ब्लाकों को अब सीधे एफसीआई से ही सरकारी कोटे के दुकानदारों के यहां राशन पहुंचेगा।
बता दें कि पहले भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से ब्लाकों में एक- एक स्थान पर राशन पहुंचाया जाता था और वहीं से कोटेदारों के यहां सप्लाई किया जाता रहा है। नौगढ़ में गोदाम से ही कोटेदारों को प्रति बोरी में राशन कम मिलता था। अब अधिकारियों के नये फ़रमान के बाद सीधे एफसीआई से माल सप्लाई होगा । कोटेदारों को घटतौली की समस्यायों से निजात दिलाने के लिए अब होगी सीधे डिलीवरी की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*