लॉकडाउन में राशन की सरकारी दुकानें गरीबों के लिए साबित हो रही वरदान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के भैसौड़ा ग्राम पंचायत अन्तर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से सरकार के गाइड लाइनों के पालन के तहत प्रतिदिन उपभोक्ताओं में राशन को बांटा जा रहा है।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जंगल क्षेत्र के गांवों में बसे वनवासियों व अन्य गरीब लोगों के लिए सरकार की यह राशन की दुकानें वरदान साबित हो रही है।
बताया जाता है कि यहां के कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं को बुलाकर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार को भी देखा गया कि गांव से जुड़े तमाम उपभोक्ता दुकान पर राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन को ले रहे थे।
दुकान संचालक का कहना है कि लॉकडाउन में अगर आवश्यकता पड़ी तो गांव के गरीबों की मदद निजी तरीके से भी की जायेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*