जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिलेश यादव गिरफ्तार हुए तो रिंकू यादव कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे नौगढ़ तहसील

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में लखीमपुर खीरी घटना के मद्देनजर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को दोपहर में सपाइयों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जानकारी होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जुलूस निकाला। जिला कार्यकारणी सदस्य रिंकु यादव के नेतृत्व में पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रिंकू यादव ने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम नौगढ़ डॉ अतुल गुप्ता को सौंपा।

Rinku Yadav Dharna Pradarshan


इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता रामवृक्ष (बल्लू), श्यामलाल कोल, भगवानदास यादव, कर्ण सिंह मुलायम, शौरभ यादव, जितेन्द्र सिंह, हंसलाल, बजरंग, अमरनाथ यादव, गोविन्द, संन्तलाल यादव समेत विभिन्न गांव के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान थाना नौगढ की पुलिस मुस्तैद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*