रिठिया प्रधान ने कैलाश को जान से मारने की दी धमकी, जांच शुरू
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया प्रधान के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस मामले में कैलाश ने थाने में जाकर गुहार लगाई है।
घटना के संबंध में बताते चलें कि आज दिन में कैलाश पुत्र महादेव निवासी रिठियां को वहां के प्रधान के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर व गाली गलौज किया गया है। प्रधान त्रिभुवन सिंह यादव के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के बाद कैलाश के द्वारा नौगढ़ थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान माल की सुरक्षा करने की बात कही गयी है।
कैलाश का कहना है कि प्रधान काफी मनबढ किस्म का इंसान है और यह हमेशा दबंगई दिखाता रहता है। इसका कोई विश्वास नहीं है कि यह सिर्फ कहा है मौका मिला तो वह मार भी सकता है।
यह विवाद गांव के गंदे पानी की वजह से शुरू हुआ था। इसका समझौता कई बार हो चुका है लेकिन फिर भी गंदा पानी रोका नहीं गया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष राम उजागिर के द्वारा प्रार्थना पत्र लेकर मौके पर हुई घटना को जांच करने के लिए आश्वासन दिया गया है और कारारवाई का भरोसा दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*