जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी

नौगढ़ में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों को रोवर्स रेंजर्स नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत बायां हाथ मिलाना, स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास, मार्ग की खोज के चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा, गांठ पास बंधन विभिन्न संकेतों आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
 
नौगढ़ में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण का दूसरा दिन... नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत के बारे में दी गई जानकारी
 राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में आयोजित रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण के दूसरे दिन रोवर्स प्रभारी डॉ तेज प्रकाश चतुर्वेदी ने रोवर्स प्रशिक्षण छात्राओं के लिए लाभदायक बताया। 


चंदौली जिले के राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों को रोवर्स रेंजर्स नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत बायां हाथ मिलाना, स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास, मार्ग की खोज के चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा, गांठ पास बंधन विभिन्न संकेतों आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

आपको बता दें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोवर्स-रेंजर्स को स्वयं अभ्यास करने का अवसर प्रदान किया गया जिसे, उन्होंने बखूबी किया और अपने अनुभव भी साझा किए। प्रशिक्षक साक्षी गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के महत्व को समझाते हुए कहा कि इसका अनुभव सबको होना चाहिए। 

रोवर्स प्रभारी तेज प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक है।  प्राथमिक उपचार कब और कहां आवश्यकता पड़ सकती है कोई नहीं जानता। कहा कि यह सब लोग जानते हैं कि प्राथमिक उपचार सब जगह नहीं मिलता। इसलिए रोवर्स-रेंजर्स को प्राथमिक उपचार की भलिभांति जानकारी होने से कभी भी काम आ सकती है और किसी की जान बचाई जा सकती है। 

प्रशिक्षक रतन जायसवाल ने शिविर में कहीं खो जाने पर अपनो से मिलने, सीटी के संकेतों से भी परिचित कराया। इससे पूर्व शिविर को टोलियों में बांट कर अलग- अलग पशु- पक्षियों के नाम दिए गए। शिविरार्थियों ने स्ट्रेचर और पूल भी बनाना सीखा। शिविर में  रोवर्स प्रभारी डॉ. तेज प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ अनुराग सिंह, स्टंट प्रोफेसर शीतला सिंह के अलावा प्रशिक्षकों  ने भी सहयोग किया।

             

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*