जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोटेदार कर रहे घटतौली, ले रहे मनमाना दाम, अधिकारी टाल रहे मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show नौगढ इलाके में लॉकडाउन में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार निर्बाध गति से सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान से अलग अलग दिवसों में राशन मुहैया कराने में लगी हुई है। जिसमें राशन कार्ड धारकों को कोई भी असुविधा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्णतया हो। इसके लिए अधिकारियों
 
कोटेदार कर रहे घटतौली, ले रहे मनमाना दाम, अधिकारी टाल रहे मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

नौगढ इलाके में लॉकडाउन में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार निर्बाध गति से सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान से अलग अलग दिवसों में राशन मुहैया कराने में लगी हुई है। जिसमें राशन कार्ड धारकों को कोई भी असुविधा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्णतया हो। इसके लिए अधिकारियों /कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। पर गांव के कोटेदार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

घटतौली के साथ ही निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेकर लाभान्वित करना आदत में शुमार है।

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सहकारी सस्ते गल्ले की कुल 46 दुकान संचालित हैं। जिसमें गोलाबाद की दुकान उच्चाधिकारियों के निर्देश पर महीनो से निलंबित होने पर अमदहां गांव की दुकान से अटैच किया गया है। अन्तोदय राशन कार्ड की संख्या 10763 तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की संख्या 7741 जारी है।

अन्तोदय राशन कार्ड पर 20 किलो गेहूं व 15 किलो गेहूं 85 रूपये में प्रति कार्ड व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर प्रति युनिट 5 किलो राशन की दर से गेहूं 2 रूपया व चावल 3 रूपया प्रति किलोग्राम की दर से वितरित करने का शासन का निर्देश प्राप्त है।

जिसको धता बतलाते हुए गांव के कोटेदार अन्तोदय राशन कार्ड पर 100 रूपये या 110 रूपये में 35 किलो राशन तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर गेहूं 2.50 से 3 रूपया व चावल 3.50 से 4 रूपया प्रतिकिलो की दर से घटतौली के साथ दिया जा रहा है।

इस बारे में आपूर्ति निरीक्षक विक्रांत श्रीवास्तव ने बताया कि घटतौली व निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद्मान देने की शिकायत जानकारी मे आने पर तत्काल जांचोपरान्त आरोप पुष्ट होने पर कोटेदारों के विरूद्ध प्रावधानों के तहत कार्यवाही होगी।

शिकायतकर्ता सौरभ कुमार के द्वारा शिकायत करने पर सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि आप कि शिकायत का जांच किया जा रहा है, जांच पूरा होने के बाद आप को अवगत कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*