जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्कूल चलो अभियान के तहत मरवटियां में निकाली गई रैली, सभी लोगों में दिखा उत्साह

ग्राम प्रधान ने अभिभावकों और गांव की महिलाओं को बताया  कि एक अप्रैल से विद्यालय 8 बजे का हो गया है। विद्यालय में बच्चों को पढ़ने के लिए अवश्य भेजें।
 

प्राथमिक पाठशाला मरवटियां की जागरूकता रैली

नमक लिट्टी खायेगें स्कूल पढ़ने जायेगें

शिक्षामित्र व पंचायत सदस्य भी हुए शामिल
 


चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विकास क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला मरवटियां में ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ कुमार व प्रधान ब्रह्मा वनवासी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। 

 

बताया जा रहा है कि इस रैली में छात्र -छात्राओं ने स्लोगन पर लिखे आधी रोटी खाएंगे- स्कूल जरूर जाएंगे, दीप जलाएंगे- देश बनाएंगे, मिड डे मील खाएंगे- स्कूल में जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ- स्कूल में जाकर नाम लिखाओ के  नारे लगाते हुए पूरे गाँव का भ्रमण किया अध्यापक, शिक्षामित्र, पंचायत सदस्यों के साथ छात्र छात्राओं ने नारे लगाते हुए पूरे बस्ती का भ्रमण किया। 

school chalo rally

ग्राम प्रधान ने अभिभावकों और गांव की महिलाओं को बताया  कि एक अप्रैल से विद्यालय 8 बजे का हो गया है। विद्यालय में बच्चों को पढ़ने के लिए अवश्य भेजें। गांव वालों को बताया गया कि  जूता, मोजा खरीदने हेतु अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है। 15 अप्रैल से सभी छात्र- छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें भी दी जाएंगी।

 

 रैली में प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापक शशिकान्त ,सहायक अध्यापक अम्बृश, सन्तोष कुमार, सचिन, शिक्षा मित्र मिथिलेश कुमार सहित मुबारक अली, अमरनाथ, सन्तोष कुमार, गोविन्द, मंगल, अशोक यादव, जय प्रकाश जिज्ञासु,विकास,सुनील सहित ग्रामीण शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*