नौगढ़ के इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी, बाल वैज्ञानिकों का एसडीएम ने बढ़ाया उत्साह
नौगढ़ के इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी
बाल वैज्ञानिकों का एसडीएम ने बढ़ाया उत्साह
राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में बच्चों के वैज्ञानिक कौशल को विकसित करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल को काफी सराहा।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के रचनात्मक कौशल एवं वैज्ञानिक कौशल को विकसित करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें नौवीं से बारहवीं तक के छात्र शामिल हुए।
आपको बता दें कि कला विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों ने पर्यावरण, ज्ञान विज्ञान, जैव विविधता, प्लांट मॉडल, सोलर पैनल, वाटर अलार्म, प्रदूषण रोकने को लेकर अलग- अलग मॉडल प्रस्तुत किए। जिसे अतिथियों ने काफी सराहा।
विज्ञान प्रदर्शनी के आर्ट गैलरी में बच्चों ने बेकार बोतल, माचिस की तीली, कार्टून, अखबार आदि की सहायता से सुंदर क्राफ्ट आइटम बनाए। मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने छात्र- छात्राओं से मॉडलों पर आधारित प्रश्न पूछे गए, जिनका विद्यार्थियों ने जवाब दिया।
राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर पर लगने वाली प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा। विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रदर्शनी के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज के नौगढ़ के प्रवक्ता गंगा सागर उपाध्याय, उमेश चंद्र, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार यादव, योगेश प्रताप समेत कॉलेज के सहायक अध्यापक व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
........................................
इन छात्रों ने बनाए बेहतर मॉडल
अचिंत -आदर्श ने वैक्यूम क्लीनर, विशु- विवेक ने वाटर अलार्म, प्रिंस- संदीप ने सोलर पैनल, दिव्यांशी खुशी ने बायोडायवर्सिटी प्लांट, अमृता- अपराजिता ने बायोडिजिटल, आयुषी विनीता और संगीता ने पर्यावरण प्रदूषण का मॉडल अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*