चंदौली जिले के नौगढ़ में शासन के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के आदेश पर ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथि 20 जुलाई (मंगलवार) को निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर ब्लॉक प्रमुख प्रेमा कोल का शपथ ग्रहण सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच उप जिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता कराएंगे।
आप को बता दें कि ब्लॉक प्रमुख प्रेमा कोल क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाएंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि ब्लॉक प्रमुख की अनुपस्थिति में खंड विकास अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिला सकेंगे। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को सभी ब्लाकों में सुविधानुसार शपथ ग्रहण कराने को कहा है।
नौगढ़ ब्लॉक में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख के अलावा का 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*