जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में SDM ने ABSA से पूछा.. किसके आदेश पर दस्तखत बनाकर गायब हैं अध्यापक

चंदौली जिले के प्राथमिक विद्यालय वृंदावन का एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस्तखत बनाकर स्कूल से सहायक अध्यापक और बिना अवकाश लिए शिक्षामित्र गायब मिले।
 

प्राथमिक विद्यालय वृंदावन का औचक निरीक्षण

दस्तखत बनाकर गायब था अध्यापक

अध्यापकों को कार्रवाई की चेतावनी

चंदौली जिले के प्राथमिक विद्यालय वृंदावन का एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस्तखत बनाकर स्कूल से सहायक अध्यापक और बिना अवकाश लिए शिक्षामित्र गायब मिले। निरीक्षण के समय चूल्हे पर मिड डे मील बनाया जा रहा है। एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने ड्यूटी से गायब होकर राजनीति करने वाले अध्यापकों को कार्रवाई की चेतावनी दिया है। 


बताते चलें कि विकास खंड नौगढ़ में स्कूलों के लगातार बंद होने की शिकायतों की पड़ताल करने निकले एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता को एक सहायक अध्यापक दस्तखत बनाकर स्कूल से गायब मिला जबकि एक शिक्षामित्र बिना छुट्टी के प्रार्थना पत्र का अनुपस्थित मिला। नाराज  एसडीएम ने एबीएसए नौगढ़ से पूछा है कि किसके आदेश पर अध्यापक दस्तखत बनाकर स्कूल से गायब था।


आपको बता दें कि विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत अमृतपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वृंदावन का एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला शिक्षामित्र सुशीला छुट्टी पर थी।


  एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर चेक किया और शिक्षक डायरी अपूर्ण होने पर हेड मास्टर को काफी  डांटा- फटकारा। उन्होंने बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी देने को कहा। अध्यापकों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक नवीन सिंह उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके चले गए थे, शिक्षामित्र सत्यनारायण यादव बिना अवकाश  के अनुपस्थित थे। 

विद्यालय में कक्षा एक में 20 के सापेक्ष 8, दो  मे 19 के सापेक्ष 4, तीन में 25 के सापेक्ष 9, कक्षा चार में 22 के सापेक्ष 8 और पांच में 23 के सापेक्ष 9 छात्र उपस्थित मिले। बच्चों से उनके विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका वह उत्तर नहीं दे सके। बच्चों को राष्ट्रगान नहीं मालूम था।

 एसडीएम ने मिड डे मील में बनाई गई तहरी का भी स्वाद चखा। रसोइयों ने बताया कि हम लोग 25 दिन से गैस ना होने के कारण चूल्हे पर खाना बन रहा है। 


एसडीएम नौगढ़ बोले 


 देरी से आने और बिना अवकाश स्वीकृत कराए ड्यूटी से गायब रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। राजनीति करने वाले अध्यापकों को बख्सा नहीं जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*