जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SDM नौगढ़ का दुकानों पर छापा, मिली गड़बड़ी तो हुआ 20 दुकानदारों का चालान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर कालाबाजारी, जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के नेतृत्व में चार विभागों की टीम ने मंगलवार को कस्बा नौगढ़ समेत मझगांई, तिवारीपुर में किराना की दुकानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने दुकानदारों को आगाह
SDM नौगढ़ का दुकानों पर छापा, मिली गड़बड़ी तो हुआ 20 दुकानदारों का चालान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर कालाबाजारी, जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के नेतृत्व में चार विभागों की टीम ने मंगलवार को कस्बा नौगढ़ समेत मझगांई, तिवारीपुर में किराना की दुकानों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने दुकानदारों को आगाह किया कि जिस वस्तु पर अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित हो वही बेचें, अगर कोई दुकानदार इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि जिले में आपूर्ति विभाग की टीम के द्वारा चकिया – नौगढ़ में अब तक 20 किराना दुकानदारों के चालान किए हैं। यह सभी चालान लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट-2009 तथा विधिक माप विज्ञान के तहत किए गए हैं। चेकिंग के दौरान कुछ दुकानदार एमआरपी पर सामान नहीं बेचते मिले तो कुछ के कांटे प्रमाणित नहीं मिले। कोरोना कर्फ्यू में दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक खोलने की चेतावनी देते कहा कि इस समय के अतिरिक्त कोई दुकानदार दुकान खोले मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम नौगढ़ डॉ अतुल गुप्ता ने (चंदौली समाचार) को बताया कि सभी किराना दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिस वस्तु पर अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित हो, वहीं बेचें। अधिकतम खुदरा मूल्य के बिना कोई भी सामान नहीं बेचें। अगर कोई दुकानदार इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि कस्बा नौगढ़ में गुलाब केसरी और राजेंद्र केसरी नाम के दो दुकानदारों के चालान किए गए हैं। दुकानदारों के द्वारा बिना जीएसटी के खाद्यान्न का स्टाक किया गया था। टीम के द्वारा और भी कमियां पायी गयी ।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी दुकानदार नियमों की अनदेखी न करें। कोरोना वायरस के चलते सभी दुकानदार निर्धारित समयावधि में दुकानों को खुली रखें ताकि आमजन को खाद्य वस्तुएं व अन्य जरूरी सामान की खरीद करने में कोई परेशान न हो।

लोगों से अपील किया है की वह निर्धारित समय पर आकर ही सामान की खरीददारी करें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।

इस अभियान के दौरान सचिव मंडी समिति, बाट माप निरीक्षक चंदौली, पूर्ति निरीक्षक नौगढ़, विपणन निरीक्षक नौगढ़ भी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*