ट्रैक्टर से गिरने पर महिला की मौत, कुछ इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा
चंदौली जिले के चकिया नौगढ़ मार्ग के बीच लेड़हा मोड़ के पास ट्रैक्टर से गिरने पर एक महिला की मौत हो गई। चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बसौली गांव में ब्याही अपनी बिटिया को खिचड़ी पहुंचाने के बाद शमिला पत्नी गंगाराम कोल (50) निवासी मूसाखाड़, थाना चकिया अपने घर जा रही थी।
बताया जाता है कि नौगढ़ स्टैंड पर सायं काल कोई गाड़ी न मिलने पर ईंट गिराने के बाद चकिया जा रही एक टैक्टर को रुकवाकर उस पर सवार हो गई और ड्राइवर के बगल में हुड पर बैठ गई। ट्रैक्टर पर बैठी शमिला पान की पीक थूकने के दौरान संभल नहीं पाई और ट्रैक्टर से नीचे गिर गई और पहिए के चपेट में आने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतका का मायका भी चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में है, वहां से लौटकर बिटिया सीता को खिचड़ी कपड़ा देने के बाद वापस घर मूसाखाड़ जा रही थी। लेड़हा मोड़ के पास वह पान की पीक थूकने के लिए झुकी, तो वह संभल नहीं पाई और गिरने के बाद पहिए के नीचे आ गई। घटना सुनसान जगह पर हुई। कुछ देर के बाद लोगों को सूचना मिली। इसके बाद 112 की पुलिस पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया।
सूचना पाते ही थाना प्रभारी राजेश सरोज मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए। बताया कि पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा। वाहन के विरुद्ध कांड अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है। मृत महिला ने मौके पर ही दम तोड दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*