शिक्षा चौपाल का आयोजन कर बच्चों को स्कूल भेजने की दी सलाह
अभिभावक बच्चों को नियमित भेजें स्कूल
एबीएसए ने ग्रामीणों को चौपाल में समझाई बात
स्कूल चलो अभियान है जारी
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास खंड नौगढ़ के मझगावां गांव में अमृत सरोवर के पास जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को प्रधान प्रतिनिधि सुनीता देवी के प्रतिनिधि ईश्वर कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। एबीएसए नागेंद्र सरोज ने अभिभावकों एवं अध्यापकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। बताया कि विद्यालयों में बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ संस्कृति और संस्कार सिखाया जाता है। जिससे नौनिहालों का बुनियादी ढांचा मजबूत होता है।
एआरपी लवकुश सिंह ने बताया कि बच्चों को निपुण बनाने के लिए लक्ष्य तय किए गए हैं। इससे इतर पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने के लिए मिशन कायाकल्प, स्मार्ट क्लास, डीबीटी के अलावा अन्य योजनाएं संचालित हैं। कई तरह के नवाचार कार्यक्रम भी हो रहे हैं। शिक्षक चौपाल में शिक्षक शंकुल संजीव कुमार सिंह, प्रवीण उपाध्याय, विभास श्रीवास्तव के अलावा सुदामा राम, आनंद, अजय कन्नौजिया समेत अध्यापक और अभिभावक रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*