जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के मझगावां गांव में हुई घटना, शिवम की बंधी में डूबने से हो गई मौत

दूर से लोगों ने शिवम काे पानी में गिरते देखा तो उसे बचाने के लिए भागे, लेकिन वह डूब चुका था। जब तक उसे बंधी से बाहर निकाल गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
 

भैंस की पूंछ पकड़कर नहाने के दौरान हुआ हादसा

करवंदिया बंधी की है घटना

सोनभद्र में इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा  दम

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के  मझगावां गांव में भैंस नहलाने गया किशोर करवंदिया बंधी में डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने बंधी में कूदकर उसे बाहर निकाला। सोनभद्र में इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। बालक के मौत की खबर  सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से घर वाले रोते-बिलखते रहे।

आपको बता दें कि मझगावां निवासी अनिल मौर्य के तीन बेटों में सबसे छोटा शिवम मौर्य (11) रविवार की सुबह नौ बजे बंधी की ओर गया था। इस दौरान शिवम भैंस को नहलाने के लिए बंधी में उतारा और खुद जाकर नहाने लगा। इसी बीच भैंस गहरे पानी में चली गई, वह भैंस की पूंछ पकड़कर नहलाने लगा और पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में चला गया। दूर से लोगों ने शिवम काे पानी में गिरते देखा तो उसे बचाने के लिए भागे, लेकिन वह डूब चुका था। जब तक उसे बंधी से बाहर निकाल गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ‌घटना की जानकारी शिवम के परिवार वालों को हुई तो वह भागकर मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि इलाज के लिए जिला अस्पताल सोनभद्र ले जाया गया। ‌चिकित्सकों ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन पोस्टमार्टम कराए बगैर शव को अस्पताल से लेकर घर चले आए। वहीं घटना के बाद से उसकी मां रेखा व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है गांव में मातम पसरा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*