नौगढ़ में हुई दुखद घटना, बंधी में डूबने से कक्षा 2 के छात्र की मौत, पूरे गांव में मातम
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में सुबह बंधी में नहाने गए, एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया निवासी शिवम (8 वर्षीय) जोगिंदर गोंड का पुत्र है। शुक्रवार की सुबह तीन-चार बच्चे मिलकर बंधी में नहाने गये थे। इसी दौरान शिवम गहरे पानी में डूब गया। बच्चों के द्वारा हल्ला करने पर गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए और बंधी में कूद कर बच्चों को खोजने लगे। घंटे भर खोजने के बाद बच्चा मृत हालत में पाया गया। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
गांव के प्रधान लाल बिहारी ने चंदौली समाचार को बताया कि जोगिंदर गोंड के दो बेटे और तीन लड़कियां हैं। बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी मां संयासी और बहनों में चीत्कार शुरू हो गयी।
डूबने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सबको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*