जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में राजकीय महाविद्यालय के 100 छात्रों को विधायक ने दिया स्मार्टफोन

 विशिष्ट तिथि भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने  कहा कि स्मार्टफोन का प्रयोग स्वयं की बेहतरी के लिए करें। आपके इस तपस्या में आपका यह स्मार्टफोन रूपी शास्त्र आपका मजबूत साथी बनेगा।
 

राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में खिले बच्चों के चेहरे

सरकारी स्मार्टफोन देकर छात्रों को बनाया जा रहा स्मार्ट

  विधायक ने की योगी सरकार की तारीफ

चंदौली जिले के राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में  बृहस्पतिवार को विधायक कैलाश आचार्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष  काशीनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से वनांचल के 100 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन दिया है। स्मार्टफोन  मिलने से घर वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं।


विधायक कैलाश आचार्य ने कहा  कि स्मार्टफोन आपके जीवन में खुशी लेकर आया है। प्रदेश सरकार ने आपको स्मार्टफोन देकर स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया है। जिससे आप शिक्षा के क्षेत्र में जिन समस्याओं का समाधान इधर-उधर ढूंढते हो, वह सब आपके मोबाइल में एक क्लिक पर मिल जाएगा। इससे आप अपनी पढ़ाई की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हो हैं । लेकिन अगर आपने इसका प्रयोग गलत चीजों में किया तो यह  आपके जीवन की गाड़ी को पटरी से उतार भी देगा। इसलिए आप लोग इसका प्रयोग अपनी पढ़ाई के लिए ही करें।

smartphone distribution

 विशिष्ट तिथि भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने  कहा कि स्मार्टफोन का प्रयोग स्वयं की बेहतरी के लिए करें। आपके इस तपस्या में आपका यह स्मार्टफोन रूपी शास्त्र आपका मजबूत साथी बनेगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शीतला प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय अनवरत रूप से विद्यालयों की सृजन क्षमता एवं बौद्धिकता के संवर्धन में तत्पर है। ‌सप्ताह के अंत तक  550 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।

smartphone distribution

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह, प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह, डॉ रमेश चंद्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी, ग्राम प्रधान गुरु प्रसाद यादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*