जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तीसरी क्लास की छात्रा को सांप ने डंसा, पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा जिला हॉस्पिटल

बेटी के चिल्लाने पर मां जीरमती ने उससे पूछा तो बेटी ने सांप के काटने की बात बताई, जिस पर वह उसे घर ले आई और परिजनों को बेटी को सांप के काटने की बात बताई, जिस पर परिजन उसे उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले गए।
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाटाड़ गांव की घटना

मां के साथ खेत पर गई थी बालिका

पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा हॉस्पिटल

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा को खेत पर खेलते समय एक जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव के ‌ बरवाटाड़ निवासी राधिका (9) पुत्री मोहन शनिवार की सुबह अपनी मां के साथ खेतों में गई थी और वह वहीं खेलने लगी। खेलते समय अचानक से वहां से निकले सांप ने उसे डस लिया, जिससे वह चिल्लाने लगी। बेटी के चिल्लाने पर मां जीरमती ने उससे पूछा तो बेटी ने सांप के काटने की बात बताई, जिस पर वह उसे घर ले आई और परिजनों को बेटी को सांप के काटने की बात बताई, जिस पर परिजन उसे उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले गए, जहां उसके मुंह से झाग निकलने और उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, परिजन बालिका को  जिला हॉस्पिटल लेकर रवाना, हुए मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

 पिता की सूचना पर चकरघट्टा  थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही संभव मदद का आश्वासन दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*