नौगढ़ में बालिकाओं को दिए गए समाजसेवा के टिप्स
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ के सभागार में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराग ने स्वयंसेवकों को देश व समाज की सेवा की शपथ दिलाई। इसके साथ ही साथ सेवा योजना के लक्ष्य गीत और इसके उद्देश्य के बारे में लड़कियों को बताया । कार्यक्रम
Jan 13, 2020, 12:03 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ के सभागार में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराग ने स्वयंसेवकों को देश व समाज की सेवा की शपथ दिलाई। इसके साथ ही साथ सेवा योजना के लक्ष्य गीत और इसके उद्देश्य के बारे में लड़कियों को बताया ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि हमारे जीवन में आलस्य हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। इसका परित्याग करके सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य प्राप्त की और आगे बढ़ना चाहिए।
अनुराग सिंह ने यह भी बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाने जाने वाले नौगढ़ इलाके में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उसे निखारने की जरूरत है। अतः हमें अपने आसपास के लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*