मिलावटी पेट्रोल के धंधे में लिप्त बाप-बेटे और उनके साथी को पुलिस ने भेजा जेल, नौगढ़ इलाके में कार्रवाई
आपूर्ति विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नौगढ़ में मिलावटी पेट्रोल धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पिकअप UP 64BT 1588 के साथ -साथ कई गैलनों में भरा 1150 लीटर पेट्रोल जब्त किया है। खाली गैलन भी मिले हैं।
नौगढ़ इलाके में धड़ल्ले से बिक रहा था मिलावटी पेट्रोल
आज हुयी कार्रवाई तो खुली बाप-बेटे की पोल
तीन लोग भेजे गए जेल
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अवैध पेट्रोल का कारोबार करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि अधिकारियों को थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी पेट्रोल बेचने और सप्लाई किए जाने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने किला रोड पर जाने वाले एक स्थान पर पिकअप से उतारे जा रहे अवैध पेट्रोल को पकड़ा। मौके पर नौगढ़ खास का रहने वाला रोजन पुत्र स्व गफूर, उसका बेटा मोहम्मद आसिफ पुत्र रोजन तथा प्रमोद पुत्र रामपाल निवासी जयमोहरा, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आपूर्ति निरीक्षक नौगढ़ संजय राय ने चंदौली समाचार को बताया कि तहरीर देकर नौगढ़ थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत 3/7 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में थाना प्रभारी राजेश सरोज, आपूर्ति निरीक्षक संजय राय, उप निरीक्षक ईश्वर यादव, कांस्टेबल मनीष यादव, कोमल सिंह शामिल रहे।
सीओ शेषमणि पाठक बोले
अवैध कारोबार करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
सैंपल तो लिया, मौके पर नहीं किया सील
बड़े पैमाने पर जलनशील पदार्थ का कारोबार चल रहा था। इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। पिकअप से बरामद पेट्रोल का सैंपल विभागीय अधिकारियों ने नहीं लिया। उसे मौके पर सील नहीं किया गया और उसे एक फुटकर डीजल विक्रेता के सुपुर्दगी में दे दिया गया है। इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं?
चर्चा है कि इस धंधे में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है। इतने दिनों से सप्लाई का धंधा चलता रहा , लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। हालांकि अवैध कारोबार करने वाले कई लोगों को थाना पुलिस ने कई बार पकड़ा, उसे पकड़कर साथ ले गई लेकिन बाद में छोड़ दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*