जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शराब की दुकान पर SP ने लगवा दिया ताला, पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश

 

 चंदौली जिले के थाना नौगढ़ में एसपी अमित कुमार ने सेल्समैन के द्वारा कागजात नहीं दिखाये जाने पर ताला लगवा दिया और थाना प्रभारी नौगढ़ राजकुमार यादव  को दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है।

SP Chandauli Action
आपको बता दें कि  पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने  फरियादियों की समस्याओ को सुनने के दौरान उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। एसपी ने थाना परिसर सहित कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही कस्बा में भारी फोर्स के साथ पैदल गश्त किया।

SP Chandauli Action
एसपी ने कस्बा नौगढ़ में गश्त के दौरान अंग्रेजी शराब के दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेल्समैन के द्वारा लाइसेंस से संबंधित कागजात नहीं दिखाए जाने पर तत्काल दुकान को बंद कराकर थाना प्रभारी नौगढ़ को आवश्यक कार्यवाई करने को कहा। 

SP Chandauli Action

एसपी ने गश्त करने से पहले नौगढ़ थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क के अलावा आवश्यक अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए कहा कि महिलाओं की समस्या को गंभीरता से सुने, और उनकी मदद करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। वांछित अभियुक्ति की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*