जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SP साहब के साथ मिलकर इन अधिकारियों ने जंगल व पहाड़ियों में कांबिंग

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों को लेकर नक्सल प्रभावित इलाके के साथ साथ कई गांवों और पहाड़ियों में कांबिंग की गयी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को जानने और समझने की भी कोशिश की।

SP Chandauli Combing

 आपको बता दें कि पुलिस बल के जवान और आला अफसरों के साथ मिलकर नक्सल इलाकों में कांबिंग किया करते हैं, ताकि किसी भी प्रकार के नक्सल मूवमेंट का पता चलता रहे। साथ ही साथ स्थानीय लोगों से उनका जुड़ाव बना रहे।

 इस दौरान पुलिस के अधिकारी लोगों की समस्याओं को भी सुनते हैं और संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके इनको हल कराने की भी कोशिश करते हैं।

SP Chandauli Combing

आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी नौगढ़, प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व थानाध्यक्ष चकरघट्टा सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना नौगढ़ अन्तर्गत विभिन्न गांवों, पहाड़ों एवं जंगलों में काम्बिंग की गई तथा वहां के निवासियों/ वनवासियों से वार्ता की गई तथा उनसे उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली गई तथा सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*