जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय इंटर कालेज में क्रीड़ा महोत्सव, कई खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर

400 मीटर बालक वर्ग रिले रेस में कक्षा 11 की टीम प्रथम स्थान पर रही। शाटपुट बालिका सीनियर वर्ग में नेहा प्रथम व सीनियर बालक वर्ग में कौशल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 

पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज में क्रीड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन

दौड़ में जानिए किसने मारी बाजी

बालक-बालिकाओं ने स्वच्छता पर प्रस्तुत किया लोक नृत्य

चंदौली जिले के नौगढ़ के पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज में क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। क्रीड़ा महोत्सव का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने किया। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कक्षा ग्रह, सात व आठ के बालक बालिकाओं ने स्वच्छता पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया।

आपको बता दें कि क्रीड़ा महोत्सव में 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सूरज प्रथम, हिमांशु द्वितीय व सत्यम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में जागृति रानी प्रथम, निंदा द्वितीय और श्रेया तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में ऋषि कुमार प्रथम संतोष यादव द्वितीय व नीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर बालक सीनियर वर्ग में नीरज यादव प्रथम, रविंद्र कुमार द्वितीय व संतोष यादव तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक बालक वर्ग में कौशल प्रथम, अंकित द्वितीय व सत्यमततीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नेहा प्रथम और अंजलि द्वितीय स्थान पर रहीं।

400 मीटर बालक वर्ग रिले रेस में कक्षा 11 की टीम प्रथम स्थान पर रही। शाटपुट बालिका सीनियर वर्ग में नेहा प्रथम व सीनियर बालक वर्ग में कौशल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में कक्षा 11 की टीम प्रथम और खो खो में कक्षा नौ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी प्रथम और द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य मुकेश केशरी ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इसका संचालन प्रवक्ता आलोक यादव ने किया। कार्यक्रम के दैरान खेल टीचर इंदल राय, प्रवक्ता योगेश कुमार, प्रदीप, संतोष, प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*