जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांव की लड़की को अश्लील मैसेज भेज कर फंस गया मजनू, जेल में होगी नये साल की पार्टी

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में नए साल का जश्न एक मजनू के लिए कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 वर्षीय सूरज नामक युवक को अपनी हरकतों का खामियाजा जेल यात्रा के रूप में भुगतना पड़ा।
 

नए साल का अश्लील मैसेज ने काटा मजनू का जेल वाला टिकट

चकरघट्टा पुलिस ने तत्काल दिखाया दम

पकड़कर सिखाया सबक और भेज दिया जेल 

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में नए साल का जश्न एक मजनू के लिए कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 वर्षीय सूरज नामक युवक को अपनी हरकतों का खामियाजा जेल यात्रा के रूप में भुगतना पड़ा। नए साल का जश्न मनाने की जगह अब जेल की हवा खानी पड़ेगी।


सोनभद्र निवासी सूरज, जो खुद को आशिक समझता था। वह कई दिनों से गांव की एक किशोरी को लगातार अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। पहले तो परिजनों ने बदनामी के डर से मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन जब मजनू की हरकतें बढ़ती गईं और उसने नए साल के लिए 31 दिसंबर को भी अश्लील संदेश भेजा, तो पानी सिर से ऊपर चला गया। आखिरकार, परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और सबूत के तौर पर आरोपी के भेजे हुए मैसेज पुलिस को दिखाए।

पुलिस का एक्शन हीरो मोड
चकरघट्टा थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। मंगलवार की दोपहर पुलिस टीम ने आरोपी को चकरघट्टा गांव के एक बस्ती से धर दबोचा। ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल रत्नेश पांडे, कांस्टेबल भूपेंद्र भारती और महिला कांस्टेबल राखी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गांव में मिला न्याय, मजनू को मिली सीख 
पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिससे गांव में राहत की सांस ली गई। इस कार्रवाई ने न केवल किशोरी को न्याय दिलाया बल्कि समाज में एक सख्त संदेश भी दिया कि ऐसे "मजनू" अब ज्यादा दिन नहीं बच पाएंगे। गांव वालों का कहना है कि ये नया साल किशोरी और उसके परिवार के लिए सुकूनभरा साबित हुआ, जबकि सूरज के लिए जेल का नया पता लेकर आया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*