जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धमकी वाला पत्र मिलने से भयभीत टीचर, DM से की यह गुहार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने शिक्षकों से नक्सली द्वारा रंगदारी मांगें जाने वाले पत्र मिलाने के संबंध में शिक्षकों का एक ज्ञापन देकर डीएम नवनीत सिंह चहल को निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। बताते चलें कि नक्सलियों द्वारा शिक्षक को रंगदारी मांगने का गुमनाम पत्र देने वाला नकाबपोश अभी
 
धमकी वाला पत्र मिलने से भयभीत टीचर, DM से की यह गुहार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने शिक्षकों से नक्सली द्वारा रंगदारी मांगें जाने वाले पत्र मिलाने के संबंध में शिक्षकों का एक ज्ञापन देकर डीएम नवनीत सिंह चहल को निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

बताते चलें कि नक्सलियों द्वारा शिक्षक को रंगदारी मांगने का गुमनाम पत्र देने वाला नकाबपोश अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है। नक्सली द्वारा धमकी भरे पत्र को पाने के बाद से विकास खंड नौगढ़ के शिक्षक अत्यंत भयभीत देखे जा रहे हैं। उसी लिए आज शिक्षक संघ ने जिला अधिकारी से नक्सलियों पर नकेल कसने व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ।

कहा जा रहा है कि बिना नंबर की गाड़ी द्वारा विद्यालय कैंपस में धमकी भरा पत्र लाकर दिया गया है जिससे शिक्षकों को खतरा महसूस हो रहा है। इस गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही करने की मांग की गई…

शिक्षकों के सुरक्षा के लिए नक्सल में तैनात शिक्षकों (जो शिक्षक इच्छुक हों) उनको शास्त्र लाइसेंस दिए जाएं ।

शिक्षकों के लिए प्रशासन की मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए ।

विकास खंड नौगढ़ में 3 वर्ष से समय व्यतीत करने वाले शिक्षकों को उनका स्थानांतरण अन्य विकास खंडों में किया जाए।

विकासखंड नौगढ़ के शिक्षकों को अतिरिक्त नक्सल भत्ता प्रदान किया जाए ।

विद्यालय परिसर में बिना प्रशासन के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए ।

संघ ने इस मांग के पत्र को जिला अधिकारी को देखकर इसको तत्काल प्रभाव से लागू करने मांग की है।

इस संबंध में जिला सयोजक अजय कुमार सिंह ने बताया कि यदि शिक्षकों को सुरक्षा नहीं प्रदान की जाएगी तो शिक्षक शिक्षा देने में असमर्थ रहेंगे।

इस संबंध में जिला अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की धमकी भरे पत्र का जांच की जा रही है और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराई जाएगी जिससे कोई भी शिक्षक अपने को असुरक्षित महसूस न कर सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*