नक्सल प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन को लेकर भरी हुंकार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली नौगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के अध्यक्षता में बीआरसी पर बैठक आयोजित की गई।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में कार्य शिक्षक पुरानी पेंशन की बहाली प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक तथा प्रत्येक कक्षा में सहायक अध्यापक की तैनाती , बिजली पंखे ,पेयजल व्यवस्था, छात्रों को बैठने के लिए फर्नीचर , सफाई /कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति सामूहिक बीमा की समाप्ति शिक्षकों की पदोन्नति। प्रेरणा ऐप की 17140 व 18150 वेतन विसंगति दूर करने शिक्षकों को राज्य कर्मचारी की भांति उपार्जित अवकाश ,एसीपी कैशलेस चिकित्सा ,परिवार नियोजन भत्ते की बहाली, मृतकों के आश्रितों को शिक्षक के पद पर नियुक्ति आदि मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 21जनवरी 2020 को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर सभी शिक्षक रहेंगे।
जिला संयुक्त मंत्री नगेन्द्र सिंह यादव द्वारा बताया गया कि शिक्षक एकता बनाए रखें। उपस्थित शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र देव पांडेय ,ब्लॉक मंत्री श्रवण कुमार ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लवकुश यादव ,संगठन मंत्री तारकेश्वर सिंह ,नवीन कुमार सिंह ,श्याम कन्हैया,रमाकान्त यादव, राजकुमार, संदीप तिवारी लालजी भारती ,संदीप दुबे, दीपक मौर्य अविनाश विजय मौर्या पंकज यादव अमरीश यादव आदि लोग थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*