नौगढ़ में चोरों ने रात में डाकघर पर बोला धावा, कंप्यूटर मॉनिटर और नगदी गायब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के कस्बा नौगढ़ स्थित डाकघर में चोरी की घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। चोरों ने डाकघर में लगा कंप्यूटर का दो मॉनिटर चुराने के साथ ही नगदी पर हाथ साफ करते हुए ₹17500 भी दराज से निकाल ले गए। इसके चलते पूरे दिन कार्य भी बाधित रहा। सोमवार की सायं काल कार्य खत्म होने के बाद सभी कर्मचारी डाकघर में ताला बंद करने के बाद चले गए।
रात को चोरों ने कुंडी में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया, इसके बाद उसमें लगे कंप्यूटर उपकरण को लेकर चलते बने। चोरों ने जाते जाते कुंडी पर टूटे हुए ताला को ऐसा लगा दिया जो दिखने में बंद हो। सुबह पहुंचे डाक कर्मियों ने जब ताला खोलने का प्रयास किया तो वह हाथ में आ गया।
घटना की जानकारी होने के बाद पोस्टमास्टर समेत अन्य कर्मचारी पहुंच तो अंदर का दृश्य देखकर सभी हतप्रभ रह गए। डाकपाल जितेंद्र कुमार की तहरीर मिलने पर पहुंचे इंस्पेक्टर नौगढ़ रामउजागीर ने मौके का मुआयना किया। डाकपाल ने बताया कि सुबह जब पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए कर्मचारी आए तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला ही टूटा है तो अवाक रह गया और फिर उसके बाद अंदर जाने पर पता चला कि कंप्यूटर का दो मॉनिटर और दराज में रखे हुए ₹17500 नगदी गायब हैं। सभी कर्मचारियों को बुलाया गया और थाने में तहरीर भी दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*