औरवाटांड़ में नीलगाय से टकराकर तीन बाइक सवार घायल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के औरवाटाड़ के जंगल के रास्ते से निकल रहे तीन मोटर साइकिल सवार उस समय घायल हो गए जब वह नीलगाय से टकरा गए।
मोटरसाइकिल सवार अक्षयलाल पुत्र रामलाल, नामीकुंवर पत्नी स्व0 शिवधर व सोनमती पत्नी रामकेर राम जंगल के रास्ते से नौगढ़ के लिए गुजर रहे थे कि तभी अचानक जंगल में से नीलगाय आने पर बाइक सवार कि टक्कर हो गई, जिसकी वजह से सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों व ग्राम प्रधान के द्वारा इमरजेंसी 108 नंबर पर सूचना दी गई, पर 108 नंबर मौके पर नहीं पहुंची। फिर ग्राम प्रधान के द्वारा अपने निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भर्ती कराया गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार घायल व्यक्ति झरिया (बिहार) के रहने वाले थे जो अपने किसी रिलेशन में जा रहे थे।
डॉo नागेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार करके बताया कि इन लोगों के सर में काफी गंभीर चोट लगी है। इसीलिए घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*