नौगढ़ इलाके के चकरघट्टा थाने से गायब गांजे के बोरे को खोज रहे हैं तीन CO, जांच कर रहे ASP
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के थाना चकरघट्टा में एक गांव से एक बोरा गांजा बरामद हुआ था। वह गांजा थाने से गायब होने का मामला सामने आया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय यादव की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने जिले के तीन सीओ को खोजबीन के लिए जांच में लगाया हुआ है।
बजरडीहा गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय यादव ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी है कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के केसार गांव के एक बस्ती में 112 डायल की पुलिस ने छापेमारी के दौरान राम भरत यादव के झोपड़े से एक बोरी गांजा पकड़ा था, जिसे थाने में लाकर सुपुर्दगी में दे दिया था। जिसे थाने के पुलिसकर्मियों ने बरामदगी में नहीं दिखाया था।
शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करने हेतु तत्कालीन सीओ चकिया जगत राम कन्नौजिया, सीओ सकलडीहा भवनेश चिकारा एवं सीओ नक्सल नौगढ़ नीरज कुमार को नियुक्त किया है। शिकायतकर्ता के साथ ही मामले में 112 नंबर के पुलिसकर्मियों का भी बयान दर्ज हो चुका है। अब गांजे की जांच पड़ताल एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार कर रहे हैं।
इस संबंध में सीओ जगत नारायण कनौजिया व नौगढ़ सीओ नीरज सिंह से वार्ता हुई थी तो उन्होंने बताया कि इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और ना ही किसी प्रकार का मुझे निर्देश प्राप्त है।
वही अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अनिल कुमार ने बताया कि यदि ऐसी कोई शिकायत की गई है तो उसकी जांच होगी तथा संबंधित लोगों से जानकारी लेकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। लेकिन इस संबंध में अभी तक मुझे भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*