जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आसमानी बिजली गिरने से वनवासी के घर में लगी आग, रोने बिलखने लगा मुन्ना

धुआं उठता देख बस्ती के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। घर के अंदर सो रहा मुन्ना शोरगुल सुनकर बाहर आया तो देखा कि  उसके घर में आग लगी है और उसने अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर बाहर निकाला। ‌
 

तेज बारिश के साथ बिजली कड़की और गिरी चिंगारी

गृहस्थी का सामान हुआ राख

नैया घाट वनवासी बस्ती में  हुई घटना

 

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में आसमानी बिजली गिरने से नैया घाट  वनवासी बस्ती के एक खपरैलनुमा घर में आग  लगने से घर का सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के पंचायत बाघी के नैया घाट वनवासी बस्ती का रहने वाला मुन्ना पुत्र बैजनाथ रविवार को खाना खाने के बाद परिवार और बच्चों के साथ खाट पर सोया हुआ था। इस बीच तेज बारिश के साथ बिजली कड़की और एक चिंगारी उसके मकान के ऊपर गिरी और एक बड़ा सा छेद कर दिया और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया।

धुआं उठता देख बस्ती के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। घर के अंदर सो रहा मुन्ना शोरगुल सुनकर बाहर आया तो देखा कि  उसके घर में आग लगी है और उसने अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर बाहर निकाला। ‌ भागम भाग में पति- पत्नी जख्मी भी हो गए। अपने आंखों के सामने आशियाने को जलता देख मुन्ना रोने  बिलखने लगे।

इसे भी पढ़ें...कुछ ऐसी है चंदौली जिले में भाजपा सरकार के 2 राजकीय बालिका इंटर कालेजों की कहानी

बताया जा रहा है कि मुन्ना वनवासी के घर में रखा अनाज, कपड़ा बिस्तर चारपाई और 7000 नगदी के अलावा आधार कार्ड और पासबुक जलकर राख हो गया। किसी ने इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी, मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने पीड़ित परिवार को राशन और कपड़े का प्रबंध कराया।

इसे भी पढ़ें...दर्शना सिंह को कमजोर मत आंकिए, खास संदेश देती है ये चिट्ठियां व तस्वीरें

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*