नौगढ़ बाजार में पुलिस से ज्यादा सक्रिय हैं चोर, थाने के पास से दो भैंस लेकर भागे
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के थाना नौगढ़ में चोर सक्रिय हो गए हैं। पुलिस की निष्क्रियता के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। कस्बा नौगढ़ मे देसी शराब और बियर शॉप की दुकान का ताला तोड़कर शराब और गुल्लक का रुपया चोरी करने के बाद अब चोरों ने बीती रात नौगढ़ थाने से केवल 100 मीटर की दूरी पर बाघी गांव के छोटक यादव और निहोर यादव की भैंस को खूंटे से खोलकर ले गये। सुबह भैंस दूहने गए तो खूंटे से भैंस गायब थी।
पिछले दिनों चोरों ने नौगढ़- चकिया बस स्टैंड के पास चाय पान बेचने वाले रामबाबू , राजेश ,पंकज केसरी, और अंतु ड्राइवर की गुमटियों का भी चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखा सामान गायब कर दिया था।
लगातार हो रही चोरियों व पुलिस के द्वारा कोई सख्ती न किए जाने से लगता है कि बाजार व उसके आसपास पुलिस से अधिक चोरों का हौसला बुलंद है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*