वध हेतु बिहार ले जा रहे 7 गोवंश वाहन समेत बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार
जंगलों के रास्ते पशु तस्करी की कोशिश
पिकअप पर लाद कर जा रहे थे जानवर
बिहार ले जाए जा रहे 7 गोवंश को बरामद
चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस ने शनिवार को जंगलों के रास्ते पिकअप वाहन से वध हेतु बिहार ले जाए जा रहे सात गोवंश को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने दो पशु तस्करों को चापड़ सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर जय मोहनी पोस्ता के रास्ते गोवंश को बिहार वध के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और मार्ग पर गश्त शुरू की। गश्त के दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वाहन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा करते हुए तस्करों को जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
वाहन की तलाशी के दौरान सात गोवंश बरामद हुए, साथ ही तस्करों के पास से एक चापड़ भी मिला। गिरफ्तार तस्करों ने अपनी पहचान दवन कुमार यादव, निवासी सिरसी, थाना चैनपुर, भभुआ (बिहार) और वाहन स्वामी नागेंद्र खरवार, निवासी सरईगढ़, थाना रायपुर, सोनभद्र के रूप में बताई।
पुलिस ने बताया कि तस्कर गोवंश को सस्ते मूल्य पर खरीदकर बिहार ले जाते थे, जहां ऊंचे दाम पर बेचते थे और फिर पशुओं को पश्चिम बंगाल के पड़ुआ वध के लिए भेजते थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारियों के बाद पुलिस तस्करी नेटवर्क को तोड़ने के लिए अन्य पशु तस्करों की तलाश में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान, कांस्टेबल विशाल यादव और सतीश यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*