नौगढ़ में प्रधान क्यों कराना चाहते हैं फर्जी पेमेंट, उपेंद्र साहनी ने दीपक गुप्ता पर लगाया आरोप
चंदौली जिले के नौगढ़ में भुगतान हुआ 5 लाख और कमीशन देना पड़ा 1 लाख 10 हजार रुपए। 22 प्रतिशत कमीशनखोरी को लेकर इस्तीफा देने की चेतावनी देते हुए बाघी की महिला प्रधान के पति दीपक गुप्ता ने अपने फेसबुक आईडी से वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है कि नौगढ़ ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद्र , पंचायत सेक्रेट्री उपेंद्र साहनी खुलेआम कमीशन खोरी कर रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री योगी के आदर्शों पर बाघी ग्राम पंचायत को डिजिटल बनाना चाहता हूं लेकिन अधिकारियों ने विकास कार्यों के लिए आए राजकीय धन को आपस में बंदरबांट कर लिया।
कमीशन खोरी के आरोपों से घिरे पंचायत सचिव उपेंद्र साहनी ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के पति दीपक गुप्ता स्टीमेट बनाकर बिना रिबोर कराए कई हैंडपंपों का भुगतान कराने के साथ -साथ टैंकर पानी सप्लाई का डबल पेमेंट कराने का दबाव बना रहे थे, मना करने पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। पंचायत सचिव और महिला प्रधान प्रतिनिधि के बीच आरोप-प्रत्यारोप तथा एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने से माहौल गरमा रहा है।
प्रधान के पति दीपक गुप्ता ने तल्ख तेवर में कहा है कि अगर कमीशन खोरी बंद नहीं हुआ तो जनता के समर्थन से प्रधान बनी अपनी पत्नी नीलम ओहरी को लखनऊ ले जाकर जनता दरबार में मुख्यमंत्री के हांथ में इस्तीफा पकड़ा दूंगा।
कहा है कि किसी भी काम में कोई अधिकारी अगर रिश्वत लिया तो उसे डिजिटल कैमरे पर नंगा कर दूंगा। 22 प्रतिशत कमीशन की कटौती से नाराज़ दीपक गुप्ता के द्वारा फेसबुक पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद विकास खंड नौगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ चुके हैं।
वहीं पंचायत सचिव उपेंद्र साहनी ने कहा कि ग्राम प्रधान नीलम ओहरी के पति ने कमरे पर आकर हमें पुराने हैंडपंपों का रिबोर कराने हेतु स्टीमेट दिया था और बिना रिबोर कराए ही पेमेंट कराने हेतु दबाव बना रहे थे।
इनसेट 2
पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों का भुगतान पंजीकृत फर्मो के खाते में डिजिटल सिगनेचर (डोंगल) के द्वारा कराया जाता है। ऐसे में कमीशन खोरी का बेबुनियाद आरोप लगाना सरासर गलत है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*