रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के बांटे जा रहे अक्षत, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कर रहे संपर्क
बस्तियों में किया जा रहा है जनसंपर्क
22 जनवरी को सभी घरों एवं मंदिरों में होगा दीपोत्सव
राम मंदिर का जश्न मनाने की अपील
चंदौली जिले के नौगढ इलाके में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर अक्षत और निमंत्रण देने पहुंच रहे हैं। महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान देवखत छात्रवास में रह रहे बच्चे भी संतों द्वारा पूजित अक्षत का वितरण कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के सेमर साधोपुर और धोबही में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बस्तियों में जाकर अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण किया। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। आप लोग अपने घरों और मंदिरों को अभी से सजाने का काम शुरू कर दें। 22 जनवरी को दीपोत्सव भी मनाना है। सुबह से शाम तक भजन कीर्तन भी करना है।
इस मौके पर कहा कि पहली बार ऐसा शुभ संयोग आया है कि साल में दो बार दीपोत्सव मनाने का सौभाग्य हम सब भारतीयों को मिला है। टोली में महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के अधीक्षक दिवाकर मिश्रा, विजेंद्र कुमार, संजय, राजनाथ, महेश सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*