लगता है हत्यारों को नहीं पकड़ पाएगी चंदौली पुलिस, एक महीने बाद भी हो रहा इंतजार
SP ने गठित की थी तीन टीमें
फिर भी नहीं मिल रहा कोई सुराग
कब पकड़े जाएंगे किशोरी के हत्यारे
कब मिलेगा इंसाफ
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 जून रविवार की रात शादी समारोह में आर्केस्ट्रा देखने गई किशोरी का 17 जून सोमवार की सुबह विनायकपुर गांव से सटे जंगल के समीप अर्धनग्न शव मिला था ।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था।
आपको बता दें कि घटना को महीने भर से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। इससे परिजनों में आक्रोश है। नौगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासनी कक्षा सात की छात्रा गांव में ही आयोजित शादी समारोह में आये आर्केस्ट्रा देखने पड़ोस की अपनी दो सहेलियों के साथ गई थी। आर्केस्ट्रा देखेने के दौरान देर रात उसे नींद आने पर वहां से घर के लिए निकली। वहीं उसकी दो सहेलियां घर पहुंच गई लेकिन 17 जून सोमवार की सुबह गांव स्थित जंगल के समीप किशोरी का अर्धनग्न शव मिला था। तब पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट में किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म में असफल होने पर आरोपियों ने किशोरी की हत्या कर दी होगी।
वही तत्कालीन एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की थी। लेकिन पुलिस अब तक इस मामले के तह तक नहीं पहुंच पाई है। किशोरी के परिजन अब भी घटना को याद कर भावुक हो जा रहे हैं।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल जारी है। एकबार फिर से जल्द खुलासे का आश्वासन दे रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*