जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

‘होली के बहाने आजा’ का ट्रेलर मचा रहा है धमाल, नौगढ़ के विवेक जांबाज ने गाया है गाना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के रहने वाले गंगा और महुआ चैनल के सुपर स्टार कलाकार रामजन्म जांबाज के बेटे विवेक जांबाज का ये होली गाना खूब हो रहा है वायरल। जांबाज म्यूजिक के बैनर तले 6 मार्च को रिलीज होने जा रहा यह गाना अभी से चर्चा में है विवेक जांबाज के गाने.. अक्सर
‘होली के बहाने आजा’ का ट्रेलर मचा रहा है धमाल, नौगढ़ के विवेक जांबाज ने गाया है गाना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के रहने वाले गंगा और महुआ चैनल के सुपर स्टार कलाकार रामजन्म जांबाज के बेटे विवेक जांबाज का ये होली गाना खूब हो रहा है वायरल। जांबाज म्यूजिक के बैनर तले 6 मार्च को रिलीज होने जा रहा यह गाना अभी से चर्चा में है

विवेक जांबाज के गाने.. अक्सर धूम मचाते हैं। ऐसा ही एक ओर गाना है होली के ऊपर जिसका ट्रेलर फेसबुक पर खूब छाया हुआ है। 20 दिन बाद होली है और उससे पहले ये गाना ज़बरदस्त हिट हो रहा है। जिसके बोल हैं होली के बहाने आना, तुमको है रंग लगाना ।

इस गाने को आवाज़ खुद विवेक ने दिया है। गीत चंदन राही और संगीत राजा भट्टाचार्य व सोनू निगम का है। जांबाज म्यूजिक के बैनर तले 6 मार्च को रिलीज होने जा रहे इस गाने के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। पूरा गाने का वीडियो आने से पहले ही ये गाना खूब ट्रेंड कर रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*