पार्टी प्रत्याशी से तेज प्रचार कर रहे बागी उम्मीदवार, देखिए नौगढ़ का वीडियो
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
देखिए वीडियो, नौगढ़ में समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर बागी दावेदार कैसे कर रहे हैं प्रचार
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में समाजवादी पार्टी के बागियों की समर्थित जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार पुष्पा कोल का कारवां मंगलवार को क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया।
पहली टीम का नेतृत्व राम सागर कोल तथा दूसरी टीम का नेतृत्व भोला यादव और तीसरी टीम का नेतृत्व महेंद्र कोल ने किया।
अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए पुष्पा कोल के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लौवारी कला, जमसोती, लतमरवा, देवखत, मझगांवा, ठठवा, सहरसताल, मरवटिया, डुमरिया, झुमरिया, रिठिया, बटौआ, बोदलपुर, नरकटी अमदहा, मलेवर , गोलाबाद व अन्य गांवों में जनसंपर्क किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*