जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें वीडियो : नौगढ़ इलाके में दारू पीकर हंगामा काट रहे हैं शराबी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिल के नौगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शराबियों के उत्पात का दंश झेलकर भी चुप रहने को विवश होना पड़ रहा है, क्योंकि इनकी हरकत को देखकर पुलिस भी मुंह फेर ले रही है। तमाशबीनों की एकत्रित भीड़ से सोशल डिस्टेसिंग बनाए रख पाना मुश्किल हो रहा है। इस बारे में बताया जाता है
 
देखें वीडियो : नौगढ़ इलाके में दारू पीकर हंगामा काट रहे हैं शराबी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिल के नौगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शराबियों के उत्पात का दंश झेलकर भी चुप रहने को विवश होना पड़ रहा है, क्योंकि इनकी हरकत को देखकर पुलिस भी मुंह फेर ले रही है। तमाशबीनों की एकत्रित भीड़ से सोशल डिस्टेसिंग बनाए रख पाना मुश्किल हो रहा है।

इस बारे में बताया जाता है कि शाम ढलने के बाद से ही कस्बा बाजार में शराबियों की धमाक चौकड़ी शुरू हो जा रही है, जिसे देख संभ्रान्त जन किनारा खींच ले रहे हैं। वहीं कुछ मनबढ सरहंग प्रवृत्ति के शराबी जो कि अपने से कमजोर समझ कर किसी न किसी के घर व दुकान में चढकर भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए जान माल को क्षति पहुंचाने तक की भी धमकियां देने में पीछे नहीं हट रहे हैं। जिसे देख काफी संख्या में एकत्रित हो जा रही युवाओं की टोली बीच बचाव करने के बजाय तमाशबीन बन जा रही है।

पुलिस वाहन को कस्बा भ्रमण के दौरान देख भी शराबी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जा रही है।

आए दिन मचाए जा रहे शराबियों के हो हल्ला व हूड़दंग से कस्बा के रहनुमा भी काफी द्रवित हैं।इन चिन्हित शराबियो का उत्पात तो इस लिए भी लोगों को सहन करना पड़ जा रहा है कि विरोध किए जाने का परिणाम यह होगा कि ये शराबी थाना पुलिस से संरक्षण प्राप्त है तथा पीड़ित पर मनगढ़न्त आरोप मढ कर मुकदमा दर्ज करा पाने में सफलता हासिल कर लेते हैं।

थाना प्रभारी राम उजागिर ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में शराब की दुकान तो खुल रही है। जहाँ पर शराब का सेवन करने वालों को एकदम प्रतिबंधित करके निगाहबानी की जा रही है।

देर शाम के बाद से शराबियों का उत्पात कस्बा बाजार में होने के बारे में जानकारी मिल रही है। जिस पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा और शराबियों के साथ ही तमाशबीनों के विरूद्ध भी वैधानिक की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*