नौगढ़ तहसील क्षेत्र तमाम जगहों पर मनाया जा रहा है विश्वकर्मा पूजा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र तमाम जगहों पर विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है,
जिसमें तेंदुआ गांव में विश्वकर्मा जीके मंदिर पर भव्य रुप से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। वहीं नौगढ़ विद्युत विभाग के सब स्टेशन नौगढ़ पावर हाउस पर विशेष रूप से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्युत विभाग के एसडीओ तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पहुंचकर विश्वकर्मा जी का दर्शन किए।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा पूजा आज बहुत ही हर्ष और उल्लास साथ तमाम स्थानों पर मनाया जा रहा है। जिसमें सभी इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानों पर विश्वकर्मा पूजा मना रहे हैं।
तेंदुआ गांव में स्थापित विश्वकर्मा जी का मूर्ति के यहां क्षेत्र के तमाम गांव से इकट्ठा होकर उनका दर्शन व पूजन किया गया।
क्षेत्र की जनता जिससे उन्हें बेहद सुखद आशीर्वाद प्राप्त हो और अपने कार्यों में अच्छी गुणवत्ता के साथ अपना अपना कार्य कर सकें।
इसी तरह से नौगढ़ पावर हाउस पर विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी गण और मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख के पति सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह, जय प्रकाश उर्फ शेरू यादव भी मौके पर पहुंच कर भगवान विश्वकर्मा जी का दर्शन पूजन भी किए।
इस दौरान देवेंश यादव, गोविंद विश्वकर्मा, विजय कुमार, राजेश, अनिल, रामनारायण, बंशीधर विश्वकर्मा, कमलेश, मनीष इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*