जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के बरबसपुर गांव में घर में घुसे चोर को महिला ने पकड़ा, थाने में दिया तहरीर

 

चंदौली जिले के  चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में चोरी करने के लिए एक घर में घुसे चोर को महिला ने पकड़ लिया। लेकिन उसका दूसरा साथी नगदी, सोने का आभूषण और मोबाइल  लूटकर भागने में कामयाब हो गया। पीड़ित महिला ने बुधवार की सायं काल थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

आपको बता दें कि  बरबसपुर गांव की रहने वाली शकीला खातून पत्नी हिफाजत अली ने थाना पुलिस को बताया कि पति काम करने बाहर गए हुए हैं मंगलवार की रात अपने दोनों बच्चों के साथ घर में  सो रही थी। पड़ोस का  ही रहने वाला झूमर अपने एक साथी के साथ छत से होते हुए घर में घुस गया। उसकी आहट से मै जाग गई और  पकड़ लिया। लेकिन उसके  कान पर तमाचा मारकर नगदी 5 हजार और 50 हजार के गहनों के साथ स्मार्टफोन सैमसंग मोबाइल लेकर फरार हो गया। 

 जुमेर को पकड़ने हेतु शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने पीछा किया, इसी बीच मौका देख कर बाहर खड़ा उसका साथी भी फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने पीछा किया लेकिन दोनों चोर किसी के हाथ नहीं लगे।


 दोनों के खिलाफ पीड़िता ने थाने में पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग किया है।  थानाध्यक्ष चकरघटृटा दीनदयाल पांडे ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच पड़ताल की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*