नौगढ़ जंगल में शराब पिलाकर दबाने लगे गला, शिकायत करने पहुंची मां को जमीन पर पटका, निर्वस्त्र करने की भी हुई कोशिश
चकरघट्टा थाने पहुंची मां ने खोला राज
हत्या करने की हुई थी कोशिश
थाना अध्यक्ष बोले-जल्दी होगी गिरफ्तारी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जंगल में नए साल की पूर्व संध्या पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के दो युवकों ने अपने साथी को शराब पिलाकर जान से मारने की कोशिश की। भैंसौडा़ गांव की शीला ने थाने पर तहरीर देने के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
शीला का आरोप है कि 31 दिसंबर मंगलवार को गांव के राकेश और कांता ने उसके बेटे सुनील को जंगल में ले जाकर जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर गला दबाने लगे। सुनील के चीखने -चिल्लाने पर दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। मामला यहीं नहीं थमा। नए साल पर बुधवार को जब शीला आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंची, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दी, जमीन पर पटक दिया कि और छेड़छाड़ करने लगे। यही नहीं, उन्होंने धमकाया कि अगर थाने गई तो वह मां - बेटे दोनों की हत्या कर देंगे। इसके बाद शीला ने 112 पुलिस को काल किया और चकरघट्टा थाने में तहरीर दी।
थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने चंदौली समाचार को बताया कि तहरीर मिली है, जनसुनवाई की पर्ची पीड़िता को दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा। अब देखना होगा कि कानून का शिकंजा कब और कैसे आरोपियों तक पहुंचता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*