पुलिस गई पकड़ने तो महिला ने किया आत्मदाह करने का प्रयास
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की नौगढ़ इलाके में मंगलवार को एक विवाद में वांछित महिला को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि इसके बाद मचे हंगामे में काफी देर तक पुलिस और महिला पुलिसकर्मियों को इसे पकड़ने की मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस की महिला को पकड़कर थाने ले आई।
मामले की जानकारी देते हुए नौगढ़ के कोतवाल स्वामी प्रसाद ने बताया कि कस्बे के एक मकान में चल रहे मकान मालिक और किराएदार के विवाद के संबंध में तहरीर आई थी। उसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस जब तारा देवी को गिरफ्तार करने पर पहुंची तो उसने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाने ले आई है और उचित कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*