नौगढ़ में नर्स की रिश्वतखोरी पर महिलाओं ने घेरी तहसील, SDM बोले- करेंगे कार्रवाई
चंदौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में एक प्रसूता को थप्पड़ से मारने और दूसरे को बंधक बनाने का मामला एसडीएम कार्यालय पहुंच गया। महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के नेतृत्व में गांवों से आई महिलाओं ने तहसील परिसर में घुसकर नारेबाजी करते हुए बवाल काटा। शोरगुल सुनकर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता बाहर आए और महिलाओं का पत्रक लेते हुए उनकी समस्याओं को सुना। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर नर्स के विरुद्ध कार्रवाई हेतु सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा।
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में शनिवार को स्टाफ नर्स सुशीला मौर्य के द्वारा भैसौडां गांव की तेतरी को थप्पड़ मारने तथा नर्वदापुर की प्रसूता रीमा की डिलीवरी के बाद रकम ना मिलने पर जच्चा बच्चा को बंधक बना लिया गया। जिसके विरोध में महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच की महिलाओं ने मुखर होते हुए कहा कि नर्स के द्वारा डिलीवरी कराने के नाम पर 500 से ₹2000 तक की अवैध वसूली प्रसूता महिलाओं, उनके परिजनों से की जाती है।
इस संबंध में एसडीएम को स्वास्थ्य अधिकार मंच की रेखा ने बताया कि पैसा ना देने पर रेफर किए जाने की धमकी दी जाती है। बच्चा उल्टा है, ऑपरेशन होना व खून की कमी है, बहाने बनाकर परेशान किया जाता है। बाहर से दवाइयां लिखी जाती है।
ग्राम्या संस्थान के रामविलास सिंह ने कहा की प्रसव से कराह रही महिला को थप्पड़ मारना बेहद शर्मनाक है, इसकी निष्पक्ष जांच कराके कार्रवाई की जानी चाहिए। एसडीएम ने आक्रोशित महिलाओं को समझा-बुझाकर उनका गुस्सा शांत किया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि आरोपी नर्स और वसूली में संलिप्त कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा।
ज्ञापन देने वाली महिलाओं में मराछी देवी , राजमती, कौशल्या देवी, तारा, रिंकू, महेंद्र, हरिचरन, मुन्नी के अलावा अन्य महिलाएं मौजूद थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*