जानिए नौगढ़ में कहां पहुंचे तहसीलदार, रेंजर को जेसीबी चलाने से महिलाओं ने क्यों रोका
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के आरक्षित वन क्षेत्र में बनाए गए पक्के निर्माण को गिराने पहुंची पुलिस, पीएसी बल के समक्ष वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। काफी देर तक नारेबाजी व नोकझोंक हुई। इस बीच वन कर्मियों से हाथापाई तक हुई। तहसीलदार नौगढ़ लालता प्रसाद के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। चकरघट्टा थाने में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझगाई रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र लालतापुर में मंगलवार को वन विभाग की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और ज्योही ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू किया, बस्ती के आसपास की महिलाएं और पुरुष हाथों में लाठी, डंडा कुल्हाड़ी के साथ पहुंचकर कार्यवाही का विरोध करना शुरू कर दिया। पट्टे की जमीन बताते हुए महिलाएं मरने मिटने पर उतारू हो गई और जेसीबी के आगे लेटना,कूदना शुरू कर दिया। एक घंटे तक वन कर्मियों और गांव वालों के बीच नोंक-झोंक का सिलसिला चलता रहा।
थाना पुलिस की सूचना पर तहसीलदार नौगढ़ लालता प्रसाद पहुंचे और कहा कि पट्टा निरस्त हो चुका है। यह आरक्षित वन क्षेत्र है। इसे 2 दिनों में खाली करना पड़ेगा और पक्का निर्माण भी ध्वस्त होगा। वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान ने बताया कि रविवार को आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से पक्का निर्माण की सूचना मिली, मौके पर स्टाफ को खदेड़ दिया गया था। बताया कि डीएम के निर्देश पर आरक्षित वन भूमि को खाली कराकर प्लांटेशन का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। वन विभाग की तहरीर पर चकरघट्टा थाने में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस सम्बन्ध में सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता ने बताया कि थाना पुलिस को आरक्षित वन भूमि पर कब्जा करने वाले आरोपी मन- बढ़ लोगों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान थाना प्रभारी राजकुमार यादव, चौकी इंचार्ज मझगामा भैरव नाथ यादव, थानाध्यक्ष चकरघटृटा दीनदयाल पांडे के अलावा नौगढ़, जयमोहनी और मझगांई रेंज के वन दरोगा, वनरक्षक वाचर भी मौजूद थे।
इस सम्बन्ध में रामनगर प्रभागीय वनाधिकारी अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र में पक्का निर्माण कराना गैर कानूनी कार्य है, हाई कोर्ट के निर्देश पर हर महीने की 17 और 28 की तारीख में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*