नौगढ़ में एकलव्य जयंती पर कसम खाकर बोले योगी के मंत्री- सुनी जाएगी फरियाद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आदिवासी वनवासी सेवा समिति के तत्वाधान में क्षेत्र के बसौली गांव में एकलव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने कहा कि बिना पढ़े-लिखे वीर एकलव्य की तरह कोई भी धनुर्धर नहीं हुआ। वन विभाग वनवासी समाज का उत्पीड़न कर रहा है। एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने कहा कि प्रदेश में चेरो और कोल जाति की संख्या 60 लाख है। अधिकांश लोग जंगलों में निवास करते हैं वनाधिकार कानून के तहत 7 से 70 वर्ष से बसे लोगों का पट्टा होना चाहिए लेकिन वन विभाग बेदखली की कार्रवाई कर रहा है। घर में सोए वनवासियों पर फर्जी मुकदमे लाद कर जेल भेज रहा है।
एससी एसटी आयोग के दर्जा प्राप्त मंत्री ने वनवासी समाज के नौजवानों को एकलव्य बनने का आह्वान करते हुए कहा की घबराने और हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है, मैं सरकार में हूं और कसम खाकर जा रहा हूं कि वनवासी समाज का उत्पीड़न हुआ तो हम जिला मुख्यालय नहीं विधानसभा और लोकसभा भी घेरेंगे। उन्होंने वन विभाग को चेताया कि वनवासियों को जंगल से उजाड़ना बंद नहीं किया गया तो स्वयं वनवासियों के साथ एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने कहा कि क्षेत्र के साथ 700 कोलों के बीच मात्र 5 बीघा की खतौनी है और वन विभाग वनवासियों को बेदखली के नाम पर उत्पीड़न कर रहा है। राजस्व विभाग गरीबों को फर्जी तरीके से पट्टा करता है और वन विभाग के अधिकारी भू माफिया को वनाधिकार का लाभ देने की फिराक में लगे हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल आदिवासी और संचालन सुरेश कोल ने किया।
इस अवसर पर प्रभु नारायण सिंह यादव, गुरु प्रसाद यादव, नरसिंह यादव, राम मूरत यादव, सत्यनारायण यादव, यशवंत सिंह यादव ,संतोष कोल, नरसिंह कोल, धर्मदेव, अनीता कोल समेत विभिन्न गांवों से आए आदिवासी वनवासी परिवार के महिला और पुरुष मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*