जिला प्रशासन की टीम को नवयुवक मंगल दल की टीम ने 3 विकेट से हराया
नौगढ़ इलाके के भेड़ा फॉर्म ग्राउंड में आयोजन
ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले अफसर
क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को दी क्रिकेट किट
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के भेड़ा फॉर्म ग्राउंड में ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच जिला प्रशासन और नवयुवक मंगल दल टीम नौगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें जिला प्रशासन टीम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे एवं नवयुवक मंगल टीम में नौगढ़ के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया एवं ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार दो बाल खेलकर आउट हो गए। जिला प्रशासन की टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाकर नवयुवक मंगलदल टीम को 96 रन का लक्ष्य दिया। समय को देखते हुए नवयुवक मंगल दल की टीम पिच पर पहुंच गई एवं जिला प्रशासन की टीम गेंदबाजी करने लगी।
कांटे की टक्कर में 11 ओवर में सात विकेट खोकर नवयुवक मंगल दल की टीम ने 96 रन बनाकर जिला प्रशासन की टीम को तीन विकेट से हरा दिया।
वहीं इस मौके पर पुलिस कप्तान ने कहा कि किसी भी समस्या का हल कभी भी हिंसा या हथियार से नहीं हो सकता है। क्या चुना था हमनें, क्या पाया उससे और क्या दिया या देंगे अपने आने वाली पीढ़ी, समाज और बच्चों को ? यह विचार करें तो न हम जलेंगें और न ही अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को जलने देंगे।
नौगढ़ क्षेत्र में आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में युवाओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि यह क्षेत्र काफी समय से नक्सल प्रभावित रहा है। लम्बे समय से नक्सलवाद से पीड़ित रहने के कारण इस विचारधारा ने युवाओं को गलत रास्ते पर चलने के लिए अग्रसर किया। वहीं दूसरी ओर समाज में हो रहे विकास व अन्य कल्याणकारी योजनाओं से दूर रखा। गरीबी, रोजगार के अभाव तथा नक्सली हिंसा से यहां के युवाओं में आत्मविश्वास की कमी, नकरात्मक कुण्ठायें पनपी व ये लोग समाज की विकासशील एवं मुख्य धारा से जुड़ने से वंचित रह गये।
एसपी ने कहा कि हमारा यह क्षेत्र पिछले कई वर्षों से नक्सल प्रभावित रहा है। कारण कुछ भी रहा हो लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर हम आज अपने आपको विकास, समाज, शिक्षा आदि में कितना पीछे पाते हैं। इसी नक्सलवाद ने हमारे युवाओं की विचारधारा को प्रभावित करके गलत रास्तों पर चलने के लिए अग्रसर किया था तथा नकारात्मक विचारों को पैदा किया था । जिसका परिणाम यह रहा कि हम अपने आपको सामाजिक विकास एवं मुख्यधारा से जोड़ पाने से वंचित रह गए।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार की अगुवाई में आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा ग्राम के बुजुर्गों को मैदान में आमंत्रित कर मैदान में युवाओ को क्रिकेट किट भेंटकर मैच का शुभारंभ करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नौगढ़ क्षेत्र बेहतर कम्यूनिटी पुलिसिंग हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससे बेहतर पुलिसिंग के साथ लोगों से जुड़ने और समस्या दूर करने का मौका मिला । अधिकारियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई दी। गौरतलब है कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित ग्रामों में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर, शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को हर संभव मदद किया जा रहा है।
इस मौके पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, सीएमओ युगल किशोर राय, एसडीएम आलोक कुमार, एबीएसए नागेंद्र सरोज सहित जिले के तमाम अधिकारी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*