ग्राम पंचायतों में आधे अधूरे अमृत सरोवरों को पूरा करने का प्लान, 15 अगस्त तक काम पूरा करने का टारगेट
जिले में तेजी से हो रहा अमृत सरोवरों का निर्माण
पहले चरण में बनने थे 456 तालाब
अभी तक केवल 250 अमृत सरोवर हुए हैं कंप्लीट
बाकी को पूरा करने के लिए लगाया जा रहा है जोर
चंदौली जिले के ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है, जिले के 734 ग्राम पंचायतों में से 456 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाया जा रहा है। वहीं शेष 278 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य दूसरे चरण में होगा। पहले चरण में चयनित गांवों में से 250 सरोवर बनकर तैयार हो चुके हैं और शेष में पूरा करने की तैयारी है, जिसके लिए 15 अगस्त 2024 की समय सीमा बनायी गयी है।
जिले में चयनित सभी 250 अमृत सरोवरों को पूरा करने के बाद बाकी आधे अधूरे तालाबों को 15 अगस्त तक बनाकर तैयार कर लिया जाना है। इसके बाद दूसरे राउंड में 278 तालाबों का जीर्णोद्धार ग्राम पंचायतों के द्वारा अमृत सरोवर के रूप में किया जाना है। इसके लिए अलग से कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा।
आपको याद होगा कि जिले में पहले चरण में कुल 456 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों के निर्माण कराने के लिए चयनित किया गया था। जिसमें से कई गांवों में काम पूरा नहीं हो पाया है। इनको पूरा करने के बाद दूसरे चरण में शेष बचे ग्राम पंचायतों के चयन की प्रक्रिया की जाने वाली है।
आपको बता दें कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाए जाने की योजना है। केंद्र सरकार ने अमृत सरोवर योजना शुरू किया है। इसके तहत तालाबों व सरोवरों का निर्माण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है। सरोवरों पर हरियाली लाने और पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए पौधरोपण करने, पाथवे के साथ ही रौशनी के लिए चारों तरफ लाइट, चेंजिंग रूम, शौचालय, हैंडपम्प लगवाए जाने और तिरंगा झंडा फहराने के लिए बकाएदे चबूतरा भी बनाया जा रहा है। इन पर कुल 20 लाख रुपये तक खर्च किए जाने का प्लान होता है।
इस योजना का उद्देश्य है कि जल संचय करने के साथ ही गांवों में रहने वाले लोगों को खेती के लिए पर्याप्त पानी और शुद्ध वातावरण मिल सके और वह समृद्ध हो सके। इस योजना के तहत जिले के सभी 734 ग्राम पंचायतों में सरोवर बनाए जाने हैं। पहले चरण में विभन्नि विकास खंडों के कुल 456 ग्राम पंचायतों को अमृत सरोवर के लिए चयनित किया गया है। इसमें 250 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। शेष अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
डीसी मनरेगा रविंद्र कुमार चतुर्वेदी का दावा
इस सम्बन्ध में डीसी मनरेगा रविंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में अमृत सरोवरों का निर्माण हो रहा है। सभी चयनित ग्राम पंचायतों में अगस्त तक सरोवर के निर्माण कार्य पूरे होंगे। इसके लिए जोरशोर से कोशिश की जा रही है। सरकार की योजना का लाभ पूरे गांव को देने का लक्ष्य है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*